बलौदा बाजार

सडक़ हादसे में राईस मिल मालिक की मौत, दोस्त जख्मी
05-Feb-2021 5:31 PM
सडक़ हादसे में राईस मिल मालिक की मौत, दोस्त जख्मी

सरसीवां, 5 फरवरी। गुरूवार को सडक़ हादसे में राईस मिल मालिक की मौत हो गई वहीं एक जख्मी हो गए। 

कल दोपहर एक बजे राईस मिल मालिक जगदीश अग्रवाल के साथ अजय जालान अपनी बड़ी अम्मा के 5 तारीख को होने वाले बारहवीं का पेंड्रावन  से निमंत्रण देखकर मोटरसाइकिल से सरसीवां लौट रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप के कुछ दूरी के सामने में पानी टंकी के पास सडक़ में गड्ढे को देख मोटरसाइकिल चालक जगदीश अग्रवाल ने अचानक ब्रेक मारा तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो चालक ने कंट्रोल नहीं कर सका और जोरदार मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। जिससे दोनों को ही गंभीर चोटें आई थी। दोनों को प्राथमिक चिकित्सालय सरसीवां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एंबुलेंस से रायपुर भेजा गया था।
निजी अस्पताल में जगदीश अग्रवाल की मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट