बलौदा बाजार

ट्रैफिक सिग्नल लगाने कलेक्टर को ज्ञापन
04-Feb-2021 5:26 PM
ट्रैफिक सिग्नल लगाने कलेक्टर को ज्ञापन

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। जनपद सदस्य व भाजपा नेता दीपक साहू ने कलेक्टर को जल्द से जल्द ट्रैफिक सिग्नल लगाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा।
दीपक साहू जनपद सदस्य एवं समाजसेवी का कहना है कि जिला के सकरी बाईपास मार्ग में भारी वाहन का आवागमन अत्यधिक हो गया है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना घटित होते रहता है, जिसके चलते अभी तक सैकड़ों लोग जान गवां चुके हैं। यहां चारों तरफ से वाहनों का आवागमन होता है, इसके बावजूद बाईपास में किसी प्रकार का ट्रैफिक सिग्नल नहीं है, जिसकी वजह से वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं, जो कि यहां पर होने वाली दुर्घटना का प्रमुख कारण है।
उन्होंने कलेक्टर को जल्द से जल्द ट्रैफिक सिग्नल लगाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा, साथ ही साथ अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को भी अवगत कराया गया।
 


अन्य पोस्ट