बलौदा बाजार

टुण्डरा में डांस स्पर्धा, बच्चों ने बढ़-चढ़ लिया भाग
31-Jan-2021 4:13 PM
टुण्डरा में डांस स्पर्धा, बच्चों ने बढ़-चढ़ लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
टुण्डरा/गिधौरी, 31 जनवरी।
नगर पंचायत टुण्डरा में 29 जनवरी को युवाओं ने नगर की दुर्गा चौक (पिलीपीपर) में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा था, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय रहे, वहीं अध्यक्षता सभापति जगन्नाथ केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष गीताराम पटेल, उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, सोसायटी अध्यक्ष छतराम साहू, दिनेश देवांगन, रमाकांत साहू, शिव साहू, रामशंकर साहू रहे। स्पर्धा में बच्चों ने बढ़-चढ़ भाग लिया।

राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने फीता काटकर किया। इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासियों ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। 
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परमानंद साहू, सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष  युधिष्ठिर नायक, मुद्रिका राय, जनपद सदस्य भोजाराम, बरपाली सरपंच प्रेम साहू, बरेली सरपंच मोती साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू,पार्षद गण मोती साहू, युगल साहू, कंचन पटेल,खेमचंद रात्रे,रामनारायण साहू,रवि बंजारे,दिल साहू,सनत पटेल, मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा, साहू संघ जिला मीडिया प्रभारी योगेश साहू, पत्रकार प्रकाश साहू, नंदकुमार बंजारे, डॉ.सुभाष साहू, संजय साहू, दीपक टंडन, खगेन्द्र पांडे, सुदामा पटेल, रामनारायण साहू, मदन मनहर आयोजक गण  देवेन्द्र साहू योगेश साहू भागवत साहू पुरुषोत्तम साहू जगन्नाथ देवांगन गोप कुमार यादव सुरेश पटेल गौतम देवांगन मनोज साहू  उमेश देवांगन दीपक साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी भाई संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट