बलौदा बाजार

एमपी का दारू लाकर बेचने वाला पकड़ाया
29-Jan-2021 7:10 PM
एमपी का दारू लाकर बेचने वाला पकड़ाया

बलौदाबाजार, 29 जनवरी।  मध्यप्रदेश से शराब मंगाकर खरीदी-बिक्री करने के एक अन्य प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार 23 जनवरी को अवैध शराब परिवहन की सूचना पर ग्राम मुसवाठोढी नयापारा रोड के मध्य कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर स्कार्पियो वाहन क्र0 सीजी 07 एम 9445 को पकडा गया था जिसमें भिलाई निवासी 02 आरोपीगण से कुल 20 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीसकी शराब सेजवाया जिला धार म.प्र. का लेबल लगा हुआ कुल 180 बल्क लीटर शराब जब्त कर जेल भेजा गया था।

गिरफ्तार आरोपी नंदलाल जांगडे द्वारा उक्त शराब खरीद बिक्री हेतु मंगाया गया था आरोपी नंदलाल जांगडे घटना दिनांक से फरार था जिसे 28 जनवरी को गिरफ्तार  कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट