बलौदा बाजार

बोलोरो की ठोकर, एक मौत, एक जख्मी
20-Jan-2021 5:12 PM
बोलोरो की ठोकर, एक मौत, एक जख्मी

सरसीवा, 20 जनवरी।  कल बोलेरो की ठोकर से एक की मौत हो गई व एक घायल हो गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है।  पुलिस के अनुसार 19 जनवरी को सरायपाली तरफ से आ रही एक सफेद रंग की बोलेरो  जो गाताडीह हाई स्कूल के पास सरसीवा तरफ से जा रही एक ट्रक को पास देते समय गांव के दो लोग सडक़ किनारे पान ठेला के सामने बैठे थे जिसे बोलेरो चालक ने ठोकर मार दिया ठोकर इतना जबरदस्त था कि जेठू राम की सीना कमर  टांग पर  अत्यधिक  चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वह साथ में बैठे नवधा राम पटेल को भी गंभीर चोटे आई है । जिसे बिलाईगढ़ सीएससी भेजा गया था। जहां से बलोदा बाजार जिला चिकित्सालय उसे रेफर किया गया। 
 


अन्य पोस्ट