बलौदा बाजार

चाकू के साथ युवक बंदी
12-Jan-2021 4:48 PM
 चाकू के साथ युवक बंदी

बलौदाबाजार, 12 जनवरी। चाकू रखकर महिला से जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। 
नाम आरोपी दिलीप सेन ऊर्फ ठिली पिता राजकुमार सेन साकिन लोहिया नगर बलौदाबाजार। 

पुलिस के अनुसार 9 जनवरी की  शाम आरोपी दिलीप सेन ऊर्फ ठिली लोहिया नगर बलौदाबाजार प्रार्थिया को अश्लील हरकतें कर  गालियां देते अपने हाथ में चाकू रखकर लहराते हुए प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी व आने जाने वाले लोगों को भी धमकी दे रहा था जिससे आसपास में शांति भंग होने जैसी स्थिति निर्मित हो रही थी। 

रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा मौके पर जाकर गाली गलौज करते व चाकू सहित पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्रवाई में सउनि सनीत साहू ,आरक्षक उमेश चंद्रवंशी, श्यामलाल ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।

 


अन्य पोस्ट