बलौदा बाजार

युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार
13-Jan-2026 8:26 PM
युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जनवरी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के  लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गदहीडीह में 10 जनवरी  की शाम एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शाम लगभग 7.15 बजे की है। ग्राम गदहीडीह निवासी धनऊ राम ध्रुव का पुत्र चुम्पेश्वर ध्रुव गांव में मौजूद था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और नशा करने की बात को लेकर आपसी विवाद शुरू हुआ। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया, जिसके दौरान चुम्पेश्वर ध्रुव पर चाकू से हमला किया गया।

हमले में चुम्पेश्वर ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से मोटरसाइकिल से फरार हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में मृतक के पिता की शिकायत पर लवन थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू तथा फरार होने में उपयोग की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 सीआर 9039 जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। मामले की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट