बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में चौपाटी: आधुनिक फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट
13-Jan-2026 4:06 PM
बलौदाबाजार में चौपाटी: आधुनिक फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट

 फाउंटेन, सेल्फी प्वाइंट, फ्लोटिंग जेट्टी रेस्टोरेंट भी बनेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जनवरी। स्थानीय नागरिकों का सपना रहा है कि नगर में एक सुंदर चौपाटी हो, जहां वे चैन से बैठ सके और मनोरंजन भी कर सकें। उनका यह सपना साकार हो गया हैं। राजधानी के मरीन ड्राइव और ऑक्सीजोन की तर्ज पर निर्मित यह चौपाटी अब नगरवासियों के लिए खोल दिया गया हैं। लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह चौपाटी न सिर्फ मनोरंजन का नया केंद्र बनेगी बल्कि बलौदाबाजार की शहर पहचान को भी नया आयाम देगी। हालांकि अभी कुछ विकास कार्य चल रहे हैं।

यह चौपाटी वर्ष 2012 में हाई स्कूल मार्ग पर पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित पुरानी मुरूम खदान में बने विशाल तालाब के किनारे विकसित की गई हैं। कभी यहां 800 लोगों की सांवरा बस्ती बसी हुई थी जिसे जिला प्रशासन हटाए जाने के बाद खाली हुई करीब 7 एकड़ भूमि पर इस महत्वाकांक्षी योजनाओं योजना में आकर लिया।

व्यवस्थित फूड जोन बनाया गया, कुर्सियां भी लगाई गई

चौपाटी में आधुनिक फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट विकसित किए गए हैं। मरीन ड्राइव की तर्ज पर यहां एक सुव्यवस्थित और स्वच्छ फूड जोन बनाया गया है, जहां शहरवासी विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का अंदाज ले सकेंगे। आम लोगों के लिए आरामदायक बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि परिवार और मित्र यहां सुकून के पल बिता सकें। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह चौपाटी किसी ऑक्सीजोन से कम नहीं हैं। हरित क्षेत्र साफ सफाई और खुले वातावरण पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। बच्चों के लिए चिल्ड्रन प्ले एरिया झूले और अन्य मनोरंजन साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सुरक्षा और सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चौपाटी के भीतर पार्किंग, फ्लोटिंग फाउंटेन, सेल्फी प्वाइंट, फ्लोटिंग जेट्टी, भविष्य में प्रस्तावित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया और पर्यटकों के विश्राम की सुविधाएं विकसित की जांच रही हैं।

रेन वाटर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया तीन छतरियां भी लगी

चौपाटी परिसर में 15 बाई 10 मीटर की तीन छतरिया का निर्माण कराया गया हैं। तालाब के पश्चिम दिशा में खूबसूरत लॉंन विकसित किया गया है जबकि अन्य तीन दिशाओं में किनारो पर 3 फुट चौड़ी कंक्रीट सडक़ बनाई गई हैं। वर्षा जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेन वाटर ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार किया गया है जिसके तहत बरसात का पानी तालाब में पहुंचेगी। इसके लिए 200 एमएम डायमीटर पाइप लाइन बिछाई गई हैं। शहर में मनोरंजन के सीमित  साधनों के बीच यह चौपाटी किसी वरदान से काम नहीं हैं। एकमात्र सिनेमा हॉल के अलावा ना तो यहां शॉपिंग मॉल है और नहीं ऐसे बाग बगीचे जहां लोग सपरिवार समय बिता सकें। ऐसे में यह चौपाटी न केवल युवाओं बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।

 

यातायात सुविधा सुधार भी उद्देश्य

बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर बेतरतीब ढंग से लोग गुपचुप चाट और फलों के ठेले जो यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं उन्हें व्यवस्थित रूप से चौपाटी में स्थानांतरित किया जाना हैं। इससे यहां दुकानदारों को बेहतर स्थान मिलेगा वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू होगी।

स्थानीय रोजगारों को बढ़ावा मिलेगा नगर पालिका अध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा की चौपाटी को लेकर शहर वासियों का सपना अब सरकार हो रहा हैं। बलौदाबाजार में लंबे समय से एक ऐसे सार्वजनिक स्थान की आवश्यकता थी जहां लोग परिवार के साथ सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में समय बिता सकें। चौपाटी न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र बनेगी बल्कि इससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।


अन्य पोस्ट