बलौदा बाजार

हनुमत महायज्ञ 19 से 29 तक
13-Jan-2026 4:01 PM
 हनुमत महायज्ञ 19 से 29 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जनवरी। बलौदा बाजार में विश्व कल्याण एवं धर्म रक्षा के उद्देश्य से श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 से 29 जनवरी तक दशहरा मैदान स्थित यज्ञ परिसर में संपन्न होगा।  आयोजन धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जन सेवा समिति तथा समस्त नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के धर्मानुरागियों को सादर आमंत्रित किया गया है।

आयोजन की शुरुआत माघ शुक्ल 01, सोमवार 19 जनवरी से होगी और माघ शुक्ल 11, गुरुवार 29 जनवरी को पूर्णाहुति, विसर्जन, भंडारा एवं यज्ञ समापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। यज्ञ प्रतिदिन प्रात: 8 से 12 बजे एवं संध्या 2 से 5 बजे तक संपन्न होगा, जबकि सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

महायज्ञ के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला रखी गई है। इनमें कलश यात्रा, चलित भजन, सुंदरकांड पाठ, हरे राम हरे कृष्णा नृत्य संगीत प्रस्तुति (श्रीलंका), ‘वनवासी राम’ नाट्य प्रस्तुति, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरोहर’, संगीत संध्या, तथा सुंदरकांड पाठ शामिल हैं। इसके साथ ही दो दिवसीय श्री हनुमत कथा का वाचन मानस केसरी प्रमोद शास्त्री (बेमेतरा) द्वारा किया जाएगा।

 

 जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

आयोजक समिति ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें तथा आयोजन को सफल बनाएं।

स्थान: यज्ञ परिसर, दशहरा मैदान, बलौदाबाजार आयोजन: धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जन सेवा समिति एवं समस्त नगरवासी, बलौदाबाजार यज्ञ में सहयोग हेतु संपर्क -99775 05001, 90096 16161, 75830 35169, 99775 03755, 98261


अन्य पोस्ट