बलौदा बाजार

ओमकार अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची
13-Jan-2026 4:01 PM
ओमकार अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची

 मंत्री ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के ओमकार हॉस्पिटल से संबंधित शिकायत जिला बलौदाबाजार प्रेस क्लब द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सौंपी गई। प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान ज्ञापन देकर अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर सामने आई शिकायतों से मंत्री को अवगत कराया।

 

ज्ञापन में प्रेस क्लब द्वारा बताया गया कि ओमकार हॉस्पिटल को लेकर मरीजों और उनके परिजनों की ओर से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उपचार से मना करने या मरीज को डिस्चार्ज कराने की स्थिति में अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है। यह भी कहा गया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा नर्सिंग होम एक्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ किए गए अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है और शासन की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत सेवाएं भी संतोषजनक रूप से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। प्रेस क्लब के अनुसार, अस्पताल से जुड़ी शिकायतों को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुछ पत्रकारों के खिलाफ कथित रूप से झूठे आरोप लगाए गए। इस संबंध में गिरौधपुरी निवासी राधेलाल पटेल द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किए जाने की जानकारी भी दी गई। शिकायतकर्ता की ओर से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराए जाने का दावा किया गया है, जिसकी जांच की मांग की गई है। प्रेस क्लब ने स्वास्थ्य मंत्री से ओमकार हॉस्पिटल के विरुद्ध निष्पक्ष और विधिवत जांच कराने का आग्रह किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अवस्थी को बुलाकर अस्पताल से संबंधित लंबित जांच की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रेस क्लब का कहना है कि ओमकार हॉस्पिटल को लेकर पिछले चार महीनों से शिकायतें सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा जांच की प्रगति और रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की प्रतीक्षा की जा रही है।


अन्य पोस्ट