बलौदा बाजार

शराब तस्करी-बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
11-Jan-2026 8:29 PM
शराब तस्करी-बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार-भाटापारा, 11 जनवरी।
भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और बिक्री के मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 9 जनवरी को प्राप्त सूचना के आधार पर की गई।
थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तरेंगा में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी मसाला शराब बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अमर यदु ग्राम तरेंगा को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 40 पव्वा देशी मसाला शराब बरामद की गई। इस संबंध में थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान अमर यदु ने बताया कि उसे शराब की आपूर्ति नितेश रात्रे  निवासी ग्राम गुर्रा से होती थी, जो भाटापारा के पटपर क्षेत्र में चाय की दुकान संचालित करता है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने नितेश रात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आगे की जांच में पुलिस ने अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आने की बात कही। पुलिस के अनुसार, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर कुल सात लोगों को अवैध शराब तस्करी और बिक्री से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अमर यदु तरेंगा, नितेश रात्रे  गुर्रा,  दुर्गेश गुजरतिया भाटापारा,  हरिचंद देवांगन तरेंगा, रवि कुमार निषाद तरेंगा,  अजय मारकंडेय भाटापारा,  गोपी गेण्डरे भाटापारा  हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है। सभी आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण निरीक्षक हेमंत पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री या तस्करी की जानकारी मिले, तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस के अनुसार, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट