बलौदा बाजार
कलेक्टर से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 जनवरी। सोनाडीह क्षेत्र में स्थित एक सीमेंट प्लांट में कार्यरत 79 कर्मचारियों ने अपने वेतन से काटी गई भविष्य निधि (पीएफ) की राशि निर्धारित समय पर खाते में जमा नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा और मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
कर्मचारियों का कहना है कि उनके वेतन से प्रतिमाह पीएफ की कटौती की जा रही है, जिसका उल्लेख वेतन पर्ची में भी है, लेकिन बीते लगभग 9 महीनों से पीएफ खाते में राशि जमा होने की कोई प्रविष्टि दिखाई नहीं दे रही है। कर्मचारियों के अनुसार, इससे उनके भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
आवेदन से रखी मांग
कलेक्ट्रेट में सौंपे गए आवेदन में कर्मचारियों ने उल्लेख किया है कि वे सोनाडीह स्थित न्युवोको सीमेंट प्लांट में कार्यरत हैं और नियमित पीएफ कटौती के बावजूद राशि खाते में जमा नहीं की जा रही है। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में जांच कराकर कंपनी प्रबंधन को लंबित पीएफ राशि जमा करने के निर्देश दिए जाएं।
कर्मचारियों ने आवेदन में यह भी बताया कि उन्होंने इस विषय को पहले प्लांट प्रबंधन, एचआर विभाग और संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
कर्मचारियों ने जताई चिंता
एक कर्मचारी उत्तम कुमार ध्रुव ने कहा, पीएफ हमारी आय का वह हिस्सा है जो भविष्य की जरूरतों के लिए होता है। यदि यह राशि समय पर जमा नहीं होगी तो असुरक्षा की स्थिति बनती है। वहीं कर्मचारी जशवंत रात्रे ने बताया, कई बार एचआर और संबंधित विभाग से संपर्क किया गया। हर बार आश्वासन मिला, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
आंदोलन की चेतावनी
कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो वे श्रम विभाग और उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि आवश्यक होने पर वे आगे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विचार कर सकते हैं।
प्रबंधन का पक्ष नहीं मिला
इस संबंध में न्युवोको सीमेंट प्लांट सोनाडीह प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।


