बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। बलौदाबाजार जिले के थाना हथबंद और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लूट और चोरी से जुड़े कुल छह मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्राम हथबंद में एक कपड़ा व्यवसायी से लूट की दर्ज रिपोर्ट भी शामिल है।
प्रार्थी सुरेश कुमार बिधानी निवासी तिल्दा जिला रायपुर ने रिपोर्ट में कहा कि 24 नवंबर की शाम लगभग 7.30 बजे ग्राम हथबंद में आंगनबाड़ी केंद्र के पास कुछ व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोका और उनसे मारपीट कर लगभग 7,000 रुपये ले लिए। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से चले गए। इस रिपोर्ट पर थाना हथबंद में धारा 126(2), 309(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना हथबंद और साइबर सेल की टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। मुखबिर तंत्र से भी जानकारी जुटाई गई।
जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई कि हथबंद क्षेत्र में चोरी की पांच अन्य घटनाओं में भी वही और उसके साथी शामिल थे।
चोरी के तरीके का खुलासा
पूछताछ के दौरान यह बताया गया कि वे पहले सूने मकानों और दुकानों की पहचान करते थे। रात या खाली समय में वे ताले तोडक़र सामान ले जाते थे और तुरंत मौके से चले जाते थे।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग एक लाख मूल्य की सामग्री बरामद की है, जिसमें— गैस सिलेंडर, मोटर पंप, वायर आदि शामिल हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
सभी छह आरोपियों को 28 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम संवरा उर्फ फेरू संवरा, कार्तिक उर्फ बोताडी संवरा, अशोक संवरा, सूरज पाल, दीपक कुमार निषाद, महेतरू सेन सभी निवासी हथबंद हैं।


