बलौदा बाजार

अर्थशाला पहुंचे प्रभारी सचिव, वित्तीय साक्षरता के लिए नवाचार की सराहना
19-Nov-2025 3:57 PM
अर्थशाला पहुंचे प्रभारी सचिव, वित्तीय साक्षरता के लिए नवाचार की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ा,19 नवंबर। जि़ले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी जि़ला मुख्यालय स्थित फाइनेंशियल लैब ‘अर्थशाला’पहुँचे ।उन्होंने वित्तीय साक्षरता हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्थापित नवाचार की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने फाइनेंसियल लैब का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि बोर्ड गेम के माध्यम से विद्यार्थियों और आम नागरिकों को वित्तीय प्रबंधन की समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। परदेशी ने इस कांसेप्ट के बारे मे कहा कि जिले में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आईआईएम जैसी सुविधा मिल रही है। इस दौरान लैब में मौजूद कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि इस लैब में बहुत आसान तरीके से वित्तीय प्रबंधन सिखाया जा रहा है,अगर बच्चे इस उम्र में वित्तीय प्रबंधन सीख गए तो आगे की पढ़ाई में काफ़ी सुविधा होगी। इस दौरान परदेशी ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके करियर के चुनाव के बारे ने जानकारी ली।बारहवीं वाणिज्य की कक्षा में कौमुद ध्रुव ने कहा वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं वहीं रेणुका कर्माकर ने एमबीए कर बिजनेस वुमन बनने और एकता यादव ने मानव संसाधन विकास की दिशा में अपना करियर बनाने की बात कही।प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन को इस बेहतरीन कॉन्सेप्ट के लिए शुभकामनाएँ दीं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा पंडित चक्रपाणी शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में फाइनेंसियल लैब (अर्थशाला) का निर्माण किया गया है। 

यहाँ लोगों को व्यावहारिक और अनुभवात्मक शिक्षा मिलेगी।फाइनेंस लैब एक ऐसा समर्पित स्थान या प्लेटफॉर्म है जो छात्रों, निवेशकों या आम जनता को वास्तविक जीवन के वित्तीय परिदृश्यों और उपकरणों के साथ अभ्यास करने का अवसर देता है।यह बजट बनाने, बचत करने, बीमा लेने और निवेश करने के बारे में सूचित और विचारशील निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देता है।वित्तीय धोखाधड़ी की पहचान और आर्थिक नियोजन जैसे जीवन-भर काम आने वाले कौशल सीख सकते हैं। फाइनेंस लैब में बिजनेस और स्टार्ट अप में रुचि लेने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए लक्ष्य क़क्ष, आकांक्षा क़क्ष ,उड़ान क़क्ष इत्यादि निर्मित है जहाँ हर ज़रूरी पहलू पर युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा।यहाँ ग्रुप एक्टिविटीज के माध्यम से ऑक्शन प्रक्रिया की भी जानकारी मिलेगी। ग्रामीण अंचल के युवाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए काफ़ी फायदेमंद है।

 

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ,डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल ,जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे,विद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट