बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 4 नवंबर। बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरौदा में एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग बालक को हिरासत में लिया है।
थाना गिधपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 नवम्बर को ग्राम चरौदा निवासी प्रकाश जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुआ नाचा कार्यक्रम देखकर रात लगभग 12 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान बोरिंग के पास उसके चाचा के पुत्र गुमान जायसवाल पर एक अपचारी बालक ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग गया।
घायल गुमान जायसवाल को पहले पलारी, फिर जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया। बाद में उसे बेहतर उपचार के लिए चंदा देवी तिवारी अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में धारा 109 भारतीय दंड संहिता तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में गिधपुरी पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी अपचारी बालक को 12 घंटे के भीतर हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में बालक ने आपसी रंजिश के कारण चाकू से वार करने की बात स्वीकार की है। घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अपचारी बालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


