बलौदा बाजार

शाम होते ही मदिरा दुकानों के पास बढ़ती भीड़ से यातायात प्रभावित
02-Nov-2025 8:29 PM
शाम होते ही मदिरा दुकानों के पास बढ़ती भीड़ से यातायात प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 नवंबर। रायपुर मार्ग पर अंबेडकर चौक के आगे 2022-23 में प्रारंभ की गई देशी और विदेशी मदिरा दुकान के बाहर शाम के समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वहां सडक़ के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग और लोगों की आवाजाही से यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है।

रायपुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 बी के किनारे स्थित इस दुकान के सामने भीड़ के कारण सडक़ पर अक्सर अव्यवस्था की स्थिति बनती है। नगरवासियों ने बताया कि कुछ लोग अपनी गाडिय़ां सडक़ के दूसरी ओर खड़ी करते हैं और डिवाइडर पार कर दुकान तक पहुंचते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि इस मार्ग पर शाम के समय स्ट्रीट लाइटें जलने में देर होती है, जिससे अंधेरा रहता है और स्थिति और भी कठिन हो जाती है। उन्होंने आबकारी विभाग और यातायात पुलिस से यहां व्यवस्था सुधारने और भीड़ नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।

डिवाइडर पर जाली लगाने की मांग

नगरवासियों ने बताया कि पहले नगर के कुछ हिस्सों में डिवाइडर पर जाली लगाई गई थी, लेकिन शराब दुकान से खोरसी नाला तक यह नहीं लगाई जा सकी। लोगों का कहना है कि इस हिस्से में भी जाली लगाने से सडक़ पार करने वालों की संख्या कम होगी और दुर्घटना की आशंका घटेगी।

विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों पर भी चिंता

रायपुर की दिशा से आने वाले वाहन चालकों ने बताया कि कुछ लोग शुक्ला पेट्रोल पंप की ओर से विपरीत दिशा में बाइक चलाकर दुकान तक पहुंचते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। स्थानीय नागरिकों ने इस स्थान पर यातायात पुलिस की स्थायी तैनाती और नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

शाम होते ही मदिरा दुकानों के पास


अन्य पोस्ट