बलौदा बाजार

पत्नी ने प्रेमी संग मिल की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार
02-Nov-2025 3:09 PM
पत्नी ने प्रेमी संग मिल की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार

फल विके्रता की हत्या की गुत्थी सुलझी, घर में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 नवंबर। बलौदाबाजार जिले के थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम वटगन में फल विक्रेता की हत्या में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी और बिहार निवासी प्रेमी युवक शामिल हैं। दोनों के खिलाफ हत्या की साजिश और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी प्रेमी को चेन्नई से हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला और युवक के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ था। पत्नी के अवैध संबंध का पता चलने पर उसे डांटने फटकारने से क्षुब्ध होकर तथा अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में आरोपिया ने अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई थी।

थाना पलारी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मिली जानकारियों के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, घटना 24 और 25 अक्टूबर की दरमियानी रात की है। फल विक्रेता अमृत गिरी अपने घर में अकेला था, जबकि परिवार के सदस्य नाचा कार्यक्रम देखने गांव से बाहर गए हुए थे। सुबह परिवार के लौटने पर अमृत गिरी घर के सोफे पर मृत पाया गया।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में हत्या की संभावना मिली, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के परिजन समीर गिरी की रिपोर्ट पर थाना पलारी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई, जिसमें उसके जवाब संदिग्ध पाए गए। आगे की पूछताछ में उसने अपने परिचित टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की।

आरोपी पत्नी चंद्रिका गिरी ने बताया कि उसका आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा से प्रेम संबंध था। पति  अमृत गिरी के रहने से आरोपिया अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी। पति को अपनी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध होने का भी पता चल गया था, जिस पर पति शराब पीकर इस बात को लेकर अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा भी करता था, जिससे आरोपिया द्वारा परेशान होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा से, चंद्रिका गिरी का इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुई एवं दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया। आरोपी टुन्ना कुमार चेन्नई में काम करता था। टुन्ना कुमार के बिहार निवासी होने एवं बाहरी आदमी होने से उस पर कोई शक नहीं करेगा, इस प्रकार की बात सोचकर आरोपिया द्वारा टुन्ना कुमार के माध्यम से अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक हत्या के बाद चेन्नई चला गया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसे वहां से हिरासत में लिया। जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों टुन्ना कुमार शर्मा (25 वर्ष), निवासी बकटपुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार और  चंद्रिका गिरी (38 वर्ष), निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट