बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 नवंबर। सिंधी समाज बलौदाबाजार ने राजधानी रायपुर में हाल में हुई छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित होने की घटना के दौरान सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर दिए गए बयानों को लेकर छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना और जोहार पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
समाज ने कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों से सिंधी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। समाज ने आरोप लगाया है कि इन टिप्पणियों से सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है और आपसी तनाव बढऩे की आशंका है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सिंधी समाज और इष्टदेव झूलेलाल जी के संबंध में की गई टिप्पणी समाज की अस्मिता और सम्मान के विरुद्ध है। समाज ने यह भी कहा है कि ऐसे बयानों से धार्मिक सद्भावना भंग होने का खतरा है।
सिंधी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में अमित बघेल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के प्रतिनिधि इंद्रकुमार पंजवानी, अशोक कुमार माधवदास, अशोक कुमार मेघराजमल, चंद्रपाल परसवानी, नरेश गनशानी, अशोक रोहरा, ईश्वर हरिरमानी, सच्चिदानंद गोविंदानी, राजेश देवनानी, दिलीप पंजवानी, राजेश रोहरा, शंकर दुलानी, किशन पंजवानी, अशोक हरिरमानी, राजेश नागदेव, संजय रोहरा, संदीप हबलानी, सागर पंजवानी, हरेश चंदानी, जितेंद्र थदवानी, कमलेश पुरुषवानी, इंदु हेमनानी, धनराज देवनानी, दीपेश पंजवानी, देवानंद पंजवानी, राजेश गोविन्दनी, सुनील रोहरा, मुकेश परवानी, मनोज दयालानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।


