बलौदा बाजार

गाली गलौज -मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
26-Oct-2025 6:25 PM
गाली गलौज -मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 अक्टूबर। गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी तरुण शर्मा अपने साथियों के साथ एलआईसी ऑफिस भाटापारा के सामने बैठा था, कि इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे आरोपी लोमेश ध्रुव, सोनू भट्ट एवं अन्य वहां पर पहुंचे एवं अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए तरुण शर्मा एवं उसके साथी पंकज यादव को हत्या करने के नीयत से लोहे की पाइप एवं डंडा से मारपीट किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई है। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में  धारा 296,109, 191(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट  में शामिल पांच आरोपियों लोमेश ध्रुव, हेमंत भट्ट उर्फ सोनू, जागेंद्र उर्फ जग्गू यादव, आशीष यादव,  दुष्यंत यादव सभी निवासी भाटापारा शहर को हिरासत में लिया गया।  आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुरानी मारपीट की बात को लेकर प्रार्थी एवं उसके मित्र के साथ अश्लील गाली गालौच कर, जान से मारने की नीयत से लोहे का पाइप, हाथ मुक्का एवं डंडा आदि से मारपीट कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया। प्रकरण में  24 अक्टूबर  को सभी पांच आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है। 


अन्य पोस्ट