बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भाटापारा, 25 अक्टूबर। रोहरा में अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करते हुए, गंभीर चोट पहुंचाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार भाटापारा प्रार्थी दिलहरण यादव निवासी ग्राम रोहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अक्टूबर को गांव के मातर कार्यक्रम में उसके भतीजा के घर मेहमान आए आरोपी गोपाल यादव एवं उसके साथियों का गांव के लोगों से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था, जिसे प्रार्थी द्वारा समझाया बुझाया गया था, कि इसी बात को लेकर आवेश रखते हुए आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि लगभग 7.30 बजे प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया गया एवं अपने हाथ पर पहने लोहे की चूड़ा द्वारा सिर में वारकर गंभीर चोंट पहुंचाया गया।
बीच बचाव करने आए अन्य लोगों के सांथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में शामिल 3 आरोपियों गोपाल यादव, भागीरथी यादव, भविष्य ध्रुव सभी निवासी मेहता नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर को हिरासत में लिया गया।
जिनसे पूछताछ करने पर प्रार्थी द्वारा समझाइश देने पर, आवेश में आकर प्रार्थी के साथ हाथ, मुक्का एवं लोहे की चूड़ा से वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचना स्वीकार किया गया है।
प्रकरण में तीनों आरोपियों को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।


