बलौदा बाजार

हाईटेक बस स्टैंड निर्माण पर उठा विवाद
24-Oct-2025 7:10 PM
हाईटेक बस स्टैंड निर्माण पर उठा विवाद

भूमि परिवर्तन को लेकर जिला प्रेस क्लब और पूर्व नपा अध्यक्ष ने जताई आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 अक्टूबर। जिले में प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैंड निर्माण को लेकर भूमि परिवर्तन के विषय पर आपत्तियाँ दर्ज कराई गई हैं। जिला प्रेस क्लब बलौदाबाजार और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम पटेल ने प्रशासन से परियोजना के स्थान को लेकर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

भूमि परिवर्तन का विवरण

जिला प्रेस क्लब द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक विज्ञापन में बताया गया कि हाईटेक बस स्टैंड के लिए पहले प्रस्तावित परसाभदेर लवन रोड की लगभग 5 एकड़ भूमि के स्थान पर अब ग्राम कुकुरदी, पटवारी हल्का नंबर 23, राजस्व निरीक्षक मंडल अर्जुनी के खसरा नंबर 406 की 3.15 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। प्रेस क्लब ने 15 अक्टूबर को बैठक आयोजित कर इस संबंध में निर्णय लिया और 16 अक्टूबर को तहसील कार्यालय में लिखित आपत्ति प्रस्तुत की।

पर्यावरण और जनसुविधा से जुड़े मुद्दे

प्रेस क्लब ने अपनी आपत्ति में कहा है कि ग्राम कुकुरदी का क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के समीप स्थित है, जिससे वहाँ प्रदूषण और यातायात संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं। संस्था ने यह भी उल्लेख किया कि नई भूमि का क्षेत्रफल पूर्व प्रस्तावित भूमि से कम है। प्रेस क्लब का कहना है कि परसाभदेर लवन रोड वाला क्षेत्र प्रस्तावित रेलवे स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि कुकुरदी क्षेत्र लगभग 7 किलोमीटर दूर है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेश गनशानी ने कहा- हम किसी विकास कार्य के विरोधी नहीं हैं, लेकिन जब कोई परियोजना जनता के जीवन और पर्यावरण से जुड़ी हो, तो योजना पारदर्शी होनी चाहिए। कुकुरदी क्षेत्र औद्योगिक गतिविधियों के बीच है, वहाँ बस स्टैंड बनाना उपयुक्त नहीं होगा। हमें लोकहित को प्राथमिकता देनी चाहिए।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की आपत्ति

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम पटेल ने भी प्रशासन को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा,हाईटेक बस स्टैंड शहर की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे ऐसे स्थान पर बनाया जाना चाहिए जहाँ नागरिकों को प्रदूषण और यातायात की कठिनाइयाँ न हों। यदि प्रशासन ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया, तो जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

 

नागरिकों की प्रतिक्रिया

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि परसाभदेर लवन रोड वाला क्षेत्र रेलवे स्टेशन के निकट है, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं कुकुरदी क्षेत्र औद्योगिक इलाकों के पास होने से प्रदूषण और ट्रैफिक की संभावना अधिक बताई जा रही है।

प्रेस क्लब ने कहा है कि वह अपनी आपत्ति को उचित प्रशासनिक स्तर तक ले जाएगा। आगे कहा-हम किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति के विरोध में नहीं हैं। उद्देश्य यह है कि बस स्टैंड ऐसी जगह बने जो जनता के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त हो।


अन्य पोस्ट