बलौदा बाजार

निशुल्क परामर्श व चिकित्सा शिविर 12 को
06-Oct-2025 9:47 PM
निशुल्क परामर्श व चिकित्सा शिविर 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अक्टूबर। निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आज आयोजित की गई, वहीं 12 अक्टूबर को भी होगी।

रविवार को प्रांतीय कार्यालय, प्रोफेसर कॉलोनी, रायपुर में वल्र्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा और महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से वल्र्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन के संस्थापक एवं पूर्व चेयरमैन स्व. मांगे राम शर्मा की पुण्यतिथि पर निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर को एस.के. केयर हास्पिटल, पचपेड़ी नाका, रायपुर में  प्रात: 9 से 3 बजे तक एवं 12 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी उ.मा. विद्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में प्रात: 9 से 12 बजे तक निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं ब्लडप्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, फैटी लिवर आदि की जांच निशुल्क की जाएगी. चिकित्सा जांच एस.के. केयर हास्पिटल के सहयोग से संपन्न की जाएगी।

इस बैठक में प्रमुख रूप प्रदेश महासचिव डॉ सुनील ओझा, प्रदेश सलाहकार द्वय रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, संभागीय अध्यक्ष नितिन झा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा, प्रदेश सचिव द्वय वीणा मिश्रा, रामब्रत तिवारी, सांस्कृतिक प्रभारी प्रीति मिश्रा, मीडिया प्रभारी सुमन पाण्डेय, संभीगीय सह सचिव उमेश शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन नमिता शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन रज्जन अग्निहोत्री ने किया।


अन्य पोस्ट