बलौदा बाजार

डॉ. जगदीश अंतरराष्ट्रीय शिक्षक रत्न से सम्मानित
05-Oct-2025 8:17 PM
डॉ. जगदीश अंतरराष्ट्रीय शिक्षक रत्न से सम्मानित

भाटापारा, 5 अक्टूबर। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए गए  अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कविता प्रतियोगिता में देश विदेश में अपना परचम लहरा चुके।  ग्राम कड़ार के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध साहित्यकार, गीतकार, संगीतकार, गायक, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता डॉ. जगदीश हीरा साहू, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में कार्यरत हैं। इनके द्वारा भेजी गई कविता का मूल्यांकन करते हुए इनकी बहुमुखी साहित्यिक तथा शैक्षिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा इस गौरवशाली अवसर पर डॉ. जगदीश हीरा साहू को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया।

अनुवादकों और भाषा विशेषज्ञों के कार्य को सम्मानित करने और विश्वभर में आपसी संवाद, सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है। डॉ. जगदीश हीरा साहू की इस उपलब्धि पर इष्टजनों, मित्रों तथा शुभचिंतकों ने बधाई दी है। उपरोक्त जानकारी सुर गंगा मानस परिवार एवं साहित्यिक, सांस्कृतिक लोकमंच छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष केशवराम साहू ने दी।


अन्य पोस्ट