बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अक्टूबर। नवरात्रि पर ग्राम खपरी (एस) स्थित शिव मंदिर प्रांगण में साहू समाज नवयुवक दुर्गोत्सव समिति द्वारा माँ दुर्गा की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सम्मिलित हुए और विधिवत पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की।
इस अवसर पर नेतृत्व में नरेंद्र सेन, बृजेश निषाद, मीत साहू, केशव साहू, ग्राम सरपंच धनेंद्र यादव, जनपद प्रतिनिधि दीपक नेताम, संतोष साहू, रूपराम साहू (अध्यक्ष साहू समाज), सुरेंद्र ठाकुर, आतुराम ध्रुव, युवराखन साहू, दौलत साहू, रामेश्वर साहू, खोमेश साहू, भोलाराम साहू, पिलाराम साहू, चंद्रशेखर साहू, रंजीत साहू, बुधराम साहू, दिलीप साहू, रेवाराम साहू, विशम्भर यादव, सोहन यादव, लीलाराम यादव, द्वारिका ध्रुव, मालिक राम साहू, गोकुल साहू, पिलाराम साहू, धनेश राम साहू और पंच राम बैगा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
मोदी सरकार एवं विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी नीतियों और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के प्रेरणादायी नेतृत्व से प्रभावित होकर सामूहिक रूप से भाजपा प्रवेश का आयोजन भी हुआ।
युवा नेता रोहित साहू के नेतृत्व मे सहित लगभग 40 नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सभी नवप्रवेशकों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।


