बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 सितंबर। विधानसभा भाटापारा के ग्राम पंचायत पाटन में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करते हुए शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा की जनता की सुविधा एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति सुनिश्चित हो इसी उद्देश्य से रविवार को ग्राम पाटन में बने पंचायत भवन, कुर्मी समाज भवन, रंगमंच एवं बाजार चबूतरा लोकार्पण एवं तालाब सौन्द्रर्यकरण का भूमिपूजन किया.।
श्री शर्मा ने कहा हम समस्त ग्रामवासी और विधानसभा की जनता को आश्वत करना चाहते है कि विधानसभा परिक्षेत्र में विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं होने देंगे जितना हो सकेगा विकास कार्य जन आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्य कराएंगे, साथ ही भाटापारा विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्य सहित जन सुविधाओं के सतत विस्तार हेतु हम पूरी तरह कृत संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा, महिला, किसान,व्यापारी को सशक्त बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं, सडक़ों का निर्माण, पर्याप्त प्रकाश व पेयजल व्यवस्था स्वच्छता,सौन्दर्यीकरण जैसे कार्य निरंतर हो रहें हैं। इस अवसर पर जनपद सभापति लक्ष्मी दुकालू ध्रुव,सरपंच संघ अध्यक्ष संकेत अग्रवाल, सरपंच वैभवी टिक्की वर्मा, उपसरपंच धनेश्वरी अश्वनी वर्मा सहित पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


