बलौदा बाजार

दो जगह चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक जख्मी
29-Sep-2025 6:19 PM
दो जगह चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 सितंबर। ग्राम सुहेला में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात डेढ़ से दो बजे के बीच दो अलग-अलग  घटनाओं में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जबकि एक युवक चाकू के हमले से घायल है। उसको  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया हैं।

इस संबंध में एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने कहा कि घटना पूर्व नियोजित नहीं आकस्मिक हैं। पुलिस की टीम पूरी मुस्तादी से विवेचना में जुटी हुई है और हत्यारों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा। मेला स्थल पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाएगी।

स्थानीय 51 दुर्गा पंडाल से लगभग 300 मीटर दूर और सुहेला भाटापारा मार्ग से 20 मीटर अंदर मोड़ पर गोपाल साहू की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। युवक की छाती पेट और जांध में गहरे जख्म के निशान हैं। शव को सबसे पहले सडक़ किनारे मकान के मालिक ने घर का पिछला दरवाजा खोलने के बाद देखा और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना के तत्काल बाद साइबर और फोरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस हत्या के कारण और सबूत के साथ हथियारों के खोजबीन में जुड़ गई हैं। भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू ने हत्या को प्रथम दृश्य तत्कालीन आवेश व लड़ाई झगड़ा बताते हुए कहा कि इसमें पूर्व नियोजित जैसा कुछ भी नहीं लग रह रहा हैं।

उन्होंने बताया कि शव को पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया हैं। और अज्ञात के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तकनीकी साक्षय संग्रहित करने में जुटी हुई है और सीसीटीवी के आधार पर मृतक किसान के साथ पहले तक रहे उनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ कर रही हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं।

दूसरी घटना बलौदाबाजार सिमगा मार्ग के नीचे स्थानीय सहकारी समिति कार्यालय के पास तीन किलोमीटर दूर लोहड़ी निवासी दीपक वर्मा पिता खेमराज वर्मा (23) को चाकू से हमला करने पर उसके सिर और छाती में गंभीर चोटे आई हैं। जिसे रात में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है और उसकी हालत अभी खतरे से बाहर हैं। प्रार्थी द्वारा आरोपी की पहचान राहुल के तौर पर किया गया हैं जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को थाने में पूछताछ के लिए बुला लिया हैं।

गौरतलब है कि यहां पिछले लगभग 15 साल से एक ही पंडाल पर 21 दुर्गा उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 51 स्वरूपों में बैठाया गया है, जिसमें प्रतिदिन 25से 30 हजार और उससे भी अधिक श्रद्धालु देखने और मेला घूमने आते रहते हैं। घटना के बाद दोपहर तक लोगों में दहशत का माहौल था परंतु दोपहर बाद मौसम खुला होने के कारण दर्शनार्थियों का रेला फिर से पहुंचने लगा और माहौल फिर से भक्ति पूर्ण हो गया हैं।


अन्य पोस्ट