बलौदा बाजार
पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने की आरती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 सितंबर। 106वें वर्ष की रामलीला के पांचवें दिवस के मंचन में शबरी प्रसंग, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध की लीला दिखाई गई , जिसमें नवधा भक्ति और मित्रता के रिश्तों के बारे में शिक्षा भगवान राम के द्वारा दी गई ।
भाटापारा की ऐतिहासिक आदर्श रामलीला नाटक मंडली के 106 वर्ष के पांचवें दिन के मंचन में भगवान श्री राम जी की आरती में नगर के जनप्रतिनिधि एवं अंबुजा विद्यापीठ के प्राचार्य ने अपनी सेवा दी। भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप छाबडिय़ा एवं सभी वार्डों के पार्षद पूरे उत्साह के साथ इस आरती में शामिल हुए। विशेष कर महिला पार्षदों की भी उपस्थित उल्लेखनीय रही।
अंबुजा विद्यापीठ के प्राचार्य एस.के. पांडे ने अपने संबोधन में रामलीला के अभिनय कला को बहुत ज्यादा सराहा। बाल कलाकारों के अभिनय को उन्होंने अलौकिक बताया। आज के युग में युवाओं के द्वारा रील के प्रति आकर्षण को देखते हुए रामलीला का मंचन निश्चित रूप से प्रभावित साबित हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने रामलीला नाटक मंडली के संचालकगण एवं संरक्षक मंडल की सजकता पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं रामलीला के किसी भी सहयोग के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा यथासंभव उचित सहायता देने का वादा किया। अश्वनी शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा कि इस बार दशहरा उत्सव रावणभाटा में बहुत ही ज्यादा यादगार रूप से मनाया जाने का प्रयास नगर पालिका टीम कर रही है और इस बार तीन पुतले दहन के लिए निर्माण किये जायेंगे। दिलीप छाबडिय़ा ने कहा-लगातार 106 वर्ष का मंचन निश्चित रूप से पूर्वजों की मेहनत एवं प्राचीन रामलीला टीम की मेहनत का नतीजा है कि आज के लोग भी इसको निभा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में नंदकिशोर वैष्णव पार्षद शंकर वार्ड ने आभार प्रदर्शन किया। संदीप मल एवं देवनारायण शर्मा ने अध्यक्ष अश्वनी शर्मा से रामलीला के कार्य प्रणाली एवं सुधार के लिए जो शासन से संभव हो, उस विषय में चर्चा की जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार किया एवं आगे उस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में योगेश अनंत शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष भी पार्षदों के साथ उपस्थित रहे। तत्पश्चात डॉ. पूजा मंडली के सभी कलाकारों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. पूजा कि रामलीला की कार्यप्रणाली एवं बाल कलाकारों का अभिनय उन्हें स्वयं के कार्यो में भी उत्साहित करता है। मंच संचालन बजरंग लाल चौरसिया ने किया।


