बलौदा बाजार

सेवा पखवाड़ा पर ट्राइसाइकिल का वितरण
27-Sep-2025 3:35 PM
 सेवा पखवाड़ा पर ट्राइसाइकिल का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 सितंबर। समाज कल्याण विभाग जिला बलौदा बाजार भाटापारा के द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत स्थानीय नगर भवन में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृत्रिम अंगों के परिमाप एवं स्थलों में उपलब्ध साधन संसाधनों का अवलोकन करते हुए दिव्यांगों के द्वारा सुविधा प्राप्त करने प्रस्तुत आवेदन व उनकी प्रक्रिया व दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव,नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, पार्षद लोकेश चेलक, भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण शुक्ला, उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक सनी वाली गोयल के द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।  नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का लाभ सभी को लेने की अपील की। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को उनकी सुविधा के लिए यूडीआईडी दिव्यांग परिचय पत्र भी बनाया जा रहा है, व कृत्रिम हाथ - पैर का नाप व ट्राई साइकिल का वितरण श्रवण यंत्र बैसाखी स्टिक का वितरण भी किया जा रहा है, जो दिव्यांग है, उन्हें इससे चलने फिरने व कार्य करने में काफी सहयोग मिलेगा।

 सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा पुरानी बस्ती निवासी बालाराम टंडन के कृत्रिम पैर हेतु माप कराया गया, जिससे पैर बनाया जा सके, साथ ही विकलांग बच्चों के परिजनों को 50,000 का चेक व दो हितग्राहियों को ट्राईसाइकिल का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण व हितग्राही व परिवार जन भारी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट