बलौदा बाजार

बारिश: सडक़ों पर भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
25-Sep-2025 6:36 PM
बारिश: सडक़ों पर भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 सितंबर। जिले में मंगलवार से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सडक़े और गालियां पानी में डूब गई हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। पुल पुलिया जलमग्न है और कई जगहों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। सुबह से ही लोग जल भराव से जूझते रहे, जबकि शहर की रफ्तार थम सी गई।

सबसे गंभीर स्थिति कसडोल विकासखंड के खर्री स्थित कुकरीकोना पुलिया पर देखने को मिला जहां पानी भर गया। पानी लगभग 4 फीट ऊपर तक बहने लगा। इससे पिथौरा महासमुंद मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया हैं।

 वहीं बारनवापारा और देवपुर जंगल क्षेत्र के वन ग्रामों में छोटे-छोटे नाले उफान पर आने से ग्रामीणों की आवाजाही पर संकट खड़ा हो गया हैं।

बारिश के इस मौसम में बुधवार का दिन तहसील कार्यालय के लिए सबसे मुश्किल साबित हुआ हैं। जहां लोग की जमीन से जुड़े विवादों और समस्याओं का निपटारा होना था, वहीं खुद तहसील कार्यालय अपनी जमीन तलाशाता नजर आया। तेज बारिश के चलते पूरा कार्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया और घुटनों तक पानी भर गया।

बारिश ने रोकी शहर की रफ्तार

बलौदाबाजार नगर सहित कस्बो में बारिश ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित की। कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में जल भराव बना रहा। स्कूलों और घरों में पानी घुस जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानदारों को दुकाने खोलने में कठिनाई हुई वहीं आवागमन लगभग- ठप हो गया।

मौसम विशेषज्ञ की चेतावनी

मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी थॉमस के अनुसार उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से मराठा वादा तक बने दबाव तंत्र के कारण अगले दो-तीन दिनों और बारिश की संभावना हैं।

सोनाखान में हुई 179 मिली मीटर बारिश

तहसील वार आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक बारिश टुंड्रा में 1051.5 मिली मीटर दर्ज की गई जबकि सबसे कम सिमगा में 704.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा सोना खान में 837.5 मिली मीटर भाटापारा में 790.6 मिली मीटर बलौदाबाजार में 712.7 मिली मीटर पलारी में 858.4 मिलीमीटर कसडोल में 738.6 मिली मीटर लवन में 782.7 मिलीमीटर और सुहेला में 968.7 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई हैं। बुधवार को अकेले सोनाखान में 179.6 मिली मीटर और टुंड्रा में 159.0 मिलीमीटर बलौदा बाजार में 100 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई हैं।


अन्य पोस्ट