बलौदा बाजार

बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का प्रदर्शन
25-Sep-2025 3:02 PM
बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का प्रदर्शन

अघोषित बिजली कटौती बंद व लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भाटापारा, 25 सितंबर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली बिल के नाम पर जनता को लूटने, अघोषित बिजली कटौती , लो- वोल्टेज की समस्याओं को  लेकर  सभी जिला मुख्यालयो में एक दिवसीय धरना- विरोध प्रदर्शन बलौदाबाजार के गार्डन चौक मे किया।

 दोपहर  12 बजे तक पूरे जिले सिमगा, भाटापारा, सुहेला, निपनिया, पलारी, बलौदाबाजार, अर्जुनी लवन व कसडोल के पार्टी पदाधिकारी गार्डन चौक में एकत्र होकर रैली की शक्ल में अम्बेडकर चौक से वापस धरना स्थल तक रैली निकालकर बिजली के दर में वृद्धि, मनमाना बिजली बिल व बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदेश की विष्णु देव सरकार  के खिलाफ आक्रोश दिखाया ।

 धरना स्थल पर पदाधिकारियों ने कहा-भाजपा सरकार के डबल इंजन सरकार द्वारा दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और अब बिहार में भी जब 300 यूनिट तक का बिजली बिल माफ कर शून्य किया है तो छत्तीसगढ़ में ये लूट क्यों मचा रहे हैं। छत्तीसगढ़ का कोयला , छत्तीसगढ़ का पानी,  छत्तीसगढ़ की भूमि में बिजली बन रहा और प्रदेशों को बेचा जा रहा , यहां बिना सूचना जानकारी के रोज बिजली कटौती हो रही है, साथ ही लो-वोल्टेज के कारण किसान को सिंचाई के लिये पंप नहीं चल रहा। प्रदेश सरकार आने वाले समय में पूरा विद्युत विभाग का निजीकरण कर अडानी को बेचने जा रहा है , जिसके लिये अडानी का स्मार्ट मीटर घर घर लगाया जा रहा है ।

सभा पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर बलौदाबाजार के प्रतिनिधि को सौंप कर बिजली बिल के मनमानी वृद्धि दर की वापसी , अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रोकने व लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग की गई ।  जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता चन्द्रकांत यदु , गोपाल वर्मा, रोहित साहू ,लेखराम साहू , खिलेन्द्र वैष्णव विनोद वर्मा , छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष सनत यदु ,महामंत्री देवप्रसाद, तोरण साहू, जितेंद्र वर्मा संजय यादव , सतीष यादव,,रुद्र वर्मा , मुकेश वर्मा , तोरण निषाद व  यामिनी साहू गोपाल ध्रुव डा. देवेश वर्मा , महेश यादव मूलचंद, खिलेन्द्र साहू ,कौशल वैष्णव  ने विरोध मे अपनी बात कही  जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने पार्टी के सभी लोगो के साथ आम जनता से इस आन्दोलन सहभागिता के लिये  धन्यवाद ज्ञापित कर आगे मांग पूरी न होने पर इस आंदोलन को गांव-गांव ,घर घर तक ले जा कर सरकार को मजबूर करने का संकल्प दोहराया ।


अन्य पोस्ट