बलौदा बाजार

रजत जयंती समारोह : स्वच्छता का संदेश देते स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दवाई भी वितरित
24-Sep-2025 3:59 PM
रजत जयंती समारोह : स्वच्छता का संदेश देते स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दवाई भी वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 सितंबर।  रजत जयंती समारोह -2025 जीरो वेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा कार्यालय में  स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया। गया नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए मोबाइल वाहन के माध्यम से लगभग 100 महिला एवं पुरुषों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराये जाने के साथ ही दवाई का वितरण भी मोबाइल यूनिट के द्वारा किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन एवं मुख नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी के द्वारा भी उक्त स्वास्थ्य  शिविर आयोजन में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया गया , नगर का नगर पालिका कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रयुक्त वाहन को मुख्य मार्ग नगर पालिका कार्यालय के सामने लगाकर अन्य लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

 स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान नगर पालिका के उप अभियंता विनोद यादव, मुगल किशोर साहू, कमलेश्वरी जायसवाल ,नमिता ठाकुर स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप, लेखपाल दुर्गेश साहू, मुकेश लहरे, गणेश पाडे ,अमित वर्मा ,मनी कंचन केंद्र की सुनीता साहू ,सुभाषनी सेंद्रे, इंदु साहू ,वर्षा सोनी, रामनरेश मतावले, गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य नागरिक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट