बलौदा बाजार

विश्व ओज़ोन दिवस पर अल्ट्राटेक रावन सीएसआर का जागरुकता कार्यक्रम
24-Sep-2025 3:19 PM
विश्व ओज़ोन दिवस पर अल्ट्राटेक रावन सीएसआर का जागरुकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 सितंबर। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चुचरुंगपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और ओज़ोन परत के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी देना था।

कार्यक्रम में प्रबंधन के पर्यावरण विभाग से सुनिल त्रिपाठी ने बताया कि ओज़ोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है। यदि यह परत क्षतिग्रस्त होती है तो मानव स्वास्थ्य , पशु-पक्षियों और फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनानी चाहिए।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को कम से कम ऊर्जा का उपयोग करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्लास्टिक का कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में 184 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार गेंड्रे एवं शिक्षिक , शिक्ष्किाओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग से अदिती साहू एवं सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं अधिकारी ज्योत्सना पति एवं टीम से जानकी यादव तथा हेमलता ध्रुव की भागीदारी रही।


अन्य पोस्ट