बलौदा बाजार

सीएमएचओ ने किया वनांचल स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी का निरीक्षण
23-Sep-2025 6:36 PM
सीएमएचओ ने किया वनांचल स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी का निरीक्षण

बलौदाबाजार, 23 सितंबर। स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने सोमवार को विकासखंड कसडोल अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी क़ा निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधार एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने एक्स-रे कक्ष, लेबर रूम तथा नवनिर्मित जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने साफ–सफाई, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया। साथ ही जन औषधि केंद्र को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं समाज की नींव है, इसलिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अन्य पोस्ट