बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 सितम्बर। शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार के मार्गदर्शन में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे वाणिज्य विभाग एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए आर सी जेम्स ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और अपने उद्बोधन में आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। आदिवासी संस्कृति को बचाए रखना हम सभी का जिम्मेदारी है एवं इसे आगे बढ़ाने के युवाओं को आगे आना है।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी समाज में होने वाले सांस्कृतिक रीति रिवाजों के बारे में पूछा गया जिनका जवाब योगेंद्र कंवर सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा दिया गया। छात्रों को आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई और उनकी समस्याओं से अवगत कराया, जैसे कि विस्थापन, भाषा विलुप्ति और सांस्कृतिक पहचान का संकट। कार्यक्रम में मोहन लाल वर्मा ,योगेश पटेल सहित कई छात्रा छात्राओं ने भाग लिया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र देव मिर्झा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करते हैं। कार्यक्रम का समापन सभी द्वारा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और समावेशिता के संकल्प के साथ किया गया। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ नीता बाजपाई एवं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एल एस गजपाल ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


