बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 सितम्बर। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर रविवार को नमो मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में कलेक्टर दीपक सोनी, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाकर नशामुक्ति का सन्देश दिये। इस दौरान उपस्थितों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
नमो मैराथन बलौदाबाजार स्थित अम्बेडकर चौक से प्रात: 7 बजे प्रारम्भ हुआ। कलेक्टर दीपक सोनी एवं नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किये। मेराथन दौड़ अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ होकर संगी मितान नाशमुक्ति केंद्र में सम्पन्न हुआ। नशामुक्ति केंद्र में रहकर उपचार व काउंसिलिंग के पश्चात् स्वास्थ हुए 5 युवाओं को शाल -श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि नमो मैराथन का उद्देश्य नशा मुक्ति का सन्देश गांव-गांव तक पहुंचाना है। शासन की मंशानुरूप जिले को नशामुक्त बनाने जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शुरू हुए संगी मितान नशामुक्ति केंद्र क़ा सकारात्मक परिणाम आ रहे है। एक वर्ष में 115 लोगों को नशा मुक्त किया गया है। नाशमुक्ति केंद्र का विस्तार करते हुए भाटापारा में भी शुरू कोयन जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि नशे के विरुद्ध सबको एकजुट होना होग़ा। इस तरह के आयोजन से लोगों को एक सन्देश जाता है। वर्तमान में युवाओं में नशे की लत एक गंभीर समस्या है। हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना है। इस दौरान कलेक्टर सोनी एवं नगर पालिका अध्यक्ष जैन ने संगी मितान नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में भर्ती युवाओं से पूछताछ की और उन्हें नशे से दूर रहने की समझाईश दी। उन्होंने नाशमुक्ति केंद्र से नशामुक्त हुए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अपने आस -पास के कम से कम 5 लोगों को नशामुक्त करने पर 11 हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान करने की बात कही। इस दौरान भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल,उप संचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल, सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।


