बलौदा बाजार

डीके कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों का रक्तदान, शैक्षणिक भ्रमण भी
20-Sep-2025 3:05 PM
डीके कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों का रक्तदान, शैक्षणिक भ्रमण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 17 सितंबर को रक्तदान महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के प्रेक्षागार में आयोजित रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विशेष अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग मंत्री टंक राम वर्मा, ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए रक्तदान को जीवन बचाने का सर्वोत्तम कार्य बताया।  इसी क्रम में महाविद्यालय रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र देव मिर्झा ने विद्यार्थियों को विभिन्न ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक स्थलों का अवलोकन भी कराया गया। कौशल्या माता मंदिर चन्दखुरी एवं सिद्धेश्वर मंदिर पलारी का भ्रमण कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से परिचित होने का अवसर मिला।

ध्रुव, यामिनी पैकरा, दिनेश यादव, नेतराम निषाद, पूजा वर्मा, रोशनी भारद्वाज, स्वेता घिदौरे, सरस्वती साहु, भूमिका साहु, अंजू जांगड़े, रिकेश पैकरा, मुस्कान मनहरे, सोहन साहु स्वयंसेवक शामिल रहे।


अन्य पोस्ट