बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 19 सितंबर। रजत जयंती महोत्सव स्वच्छता के लिए जीरो वेस्ट कार्यक्रम व स्वच्छता के 25 वर्ष का संकल्प के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा प्रात: साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली को नगर पालिका कार्यालय से नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया, साथ ही रजत जयंती समारोह में लोगों को स्वच्छता के प्रति किए जा रहे सहयोग के लिए स्वयं के द्वारा साइकिल चलाते हुए रैली में शामिल हुए व लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महले ,सभापति जितेंद्र डड़सेना, हरजीत सिंह सलूजा, सतीश पटेल ,आदित्य गुप्ता शेखर गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण शुक्ला ने भी साइकिल चलाकर रैली में स्वच्छता का संदेश दिया व कार्यालय में उपस्थित स्कूल के बच्चे वह कार्यालय कर्मचारीयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर पालिका कार्यालय से प्रारंभ साइकिल रैली कलेक्ट्रेट मार्ग एवं जनपद कार्यालय, गार्डन चौक ,नया बस स्टैंड, नगर भवन मुख्य मार्ग होते हुए नगर पालिका कार्यालय में रैली का समापन हुआ।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रेखा पोषण पटेल, वन्दिनी मेम, खेल विभाग से शिव कुमार बांधे,सीताराम वर्मा,वीरेंद्र कुर्रे, तिलकराम वर्मा, आसिफ खान,स्थानीय स्कूलों के बच्चों व मणिकंचन केंद्र की महिलाओं सहित नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।


