बलौदा बाजार

सूदखोरी पर कार्रवाई की मांग, प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
19-Sep-2025 3:23 PM
सूदखोरी पर कार्रवाई की मांग, प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

धोखाधड़ी और बेहिसाब ब्याज वसूलने के आरोप

प्रेस क्लब ने सीएम, गृहमंत्री और ईडी को भेजी शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  19 सितंबर। सूदखोरी के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने की है। प्रेस क्लब ने एसपी को ज्ञापन सौंपा और सीएम, गृहमंत्री और ईडी को शिकायत भेजी है। बलौदाबाजार निवासी पिंकी सिन्हा एवं हेमलाल सिन्हा के विरुद्ध बेहिसाब सूदखोरी के मामले में बलौदाबाजार प्रेस क्लब को प्रार्थी हेमंत कन्नौजे बलौदाबाजार का एक लिखित शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। प्रार्थी ने पिंकी सिन्हा और उनके पति हेमलाल सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  शिकायत पत्र के अनुसार 2 सितंबर 2025 को पिंकी सिन्हा और हेमंत कनौजे के बीच एक इकरारनामा (स्टाम्प पेपर पर समझौता) तैयार किया गया। आरोप है कि उक्त स्टाम्प दस्तावेज का उपयोग पिंकी सिन्हा के स्थान पर उनके पति हेमलाल सिन्हा ने किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि दस्तावेज पर 16 सितंबर 2019 की तिथि अंकित की गई, यानी करीब 54 माह पुराना दिनांक लिखकर 5- 6 माह पूर्व का लेनदेन निष्पादन करा कर कूटरचना किया जाना प्रतीत होता है। वहीं प्रार्थी ने स्टाम्प, चेक को कोरा लेकर हस्ताक्षर कराकर उसकी आड़ में जबरन बेहिसाब वसूली का आरोप लगाया है।  प्रेस क्लब ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं गंभीर जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रेस क्लब ने उक्त मांगे मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, जोनल कमिश्नर, आयकर विभाग, रायपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विभाग, रायपुर, थाना प्रभारी, थाना सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार आदि से की है।  प्रेस क्लब मौखिक शिकायतें आती रही हैं। इस संबंध में  उच्च अधिकारी ने तत्काल जांच कर कार्रवाई  का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट