बलौदा बाजार

वन कर्मियों ने वनमण्डल घेरा
18-Sep-2025 7:27 PM
वन कर्मियों ने वनमण्डल घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 सितंबर। कल वनमण्डल बलौदाबाजार के समस्त वनकर्मियों ने सोनाखान रेंजर सुनीत साहू को हटाने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है।

वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अजीत दुबे संभागध्यक्ष आहफज़ खान की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष मनबोधन टंडन के नेतृत्व में आमसभा के बाद रैली के रूप में वनमण्डल कार्यालय का घेराव किया।

अजीत दुबे ने कहा कि किसी भी स्थिति में गाली गलौज बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जब तक रेंजर को नहीं हटाया जाएगा,  तब तक हड़ताल जारी रहेगा। दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो पूरा प्रदेश आंदोलन में जायेगा।

खान ने कहा कि स्वाभिमान से किसी भी प्रकार समझौता नहीं होगा। जिलाध्यक्ष मनबोधन टंडन ने जोर देकर कहा कि पूरा वनमण्डल के कर्मचारी आक्रोशित हैं और हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि सोनाखान रेंजर का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है लेकिन आज दिनांक तक उसे रिलीव नहीं किया गया है।-


अन्य पोस्ट