बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 सितंबर। जिले में इस महीने लोगों को बिजली का तगड़ा झटका लगा हैं। पहले दिन लोगों के बिल 250 -300 आते थे अब उन्हें 1100 से लेकर 1200 रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं। इस वजह से मीटर रीडिंग करने गए कर्मचारियों के साथ लोगों का आए दिन विवाद हो रहा हैं। रविवार को भी नयापारा के आजाद चौक में मीटर रीडिंग करने गए राजकुमार सोनी की संतोषी यादव समेत तीन-चार लोगों से विवाद हो गया।
लोगों का कहना है कि पिछले महीने तक 200-250 रुपए बिल आता था। इस बार 1100-1200 का बिल थमा रहे हैं। मीटर रीडिंग का कहना था कि वह इस पर कुछ नहीं कर सकता। शिकायत करनी है तो अफसर से करिए।
‘छत्तीसगढ़’ पड़ताल में पता चला कि बलौदाबाजार डिवीजन में कुल 81523 बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 16692 शहरी और 64831 ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हैं। पहले बिजली बिल हाफ योजना में 400 यूनिट तक की खपत करने वाले 39542 उपभोक्ताओं को छूट मिल रही थी। उन्हें आधा बिल ही चुकाना पड़ता था। अब बदले नियम के बाद केवल 6 से 7 फीसदी यानी 3000 से भी काम उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के तहत छूट का लाभ मिल रहा हैं। नए नियमों से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता सबसे अधिक प्रभावित हैं। अधिकांश घरों की मानसिक 100 यूनिट से ज्यादा हैं। इस वजह से उन्हें छूट का लाभ नहीं मिल रहा। पहले हाफ बिजली बिल के तहत लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या हर साल बढ़ रही थी लेकिन अब अधिकांश सीधे तौर पर योजना से बाहर हो जाएंगे।
कई दरें भी लागू दोहरी मार
अगस्त से बिजली टैरिफ में भी गरीब 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई हैं। इसका असर बिलों पर साफ दिख रहा हैं।
दुर्गा चौक में रहने वाले ननकू यादव ने बताया कि पहले हर महीने 250-300 रुपए बिजली बिल आता था। इस बार 630 रुपए देने पड़ रहे हैं। खपत 100 यूनिट से थोड़ी ज्यादा हैं इसलिए छूट का लाभ नहीं मिला।
पुरानी बस्ती में रहने वाले अनिल कनोजे ने बताया कि बिल पहले 1000 से 1100 आता था। इस बार 2280 रुपए आया हैं। यह दुगनी से भी ज्यादा हैं। समझ नहीं आ रहा कि इतने पैसे कैसे जमा करें। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रशांत दास ने कहां पहले बिल 550 से 600 पता था। इस बार 1470 रुपए आया हैं। योजना से बाहर होने के कारण अतिरिक्त भार पड़ रहा हैं।
नए दर इस प्रकार हैं
यूनिट पहले अब जीरो
0.100 3.90 4.10
101-200 4.10 4.20
201-400 5.50 5.60
401-600 6.50 6.60
600 + 8.10 8.30
पीएम सूर्य योजना का लाभ उठाएं
बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता एके ठाकुर ने बताया कि 100 यूनिट तक का खपत करने वाले उपभोक्ताओं को हाफ बिजली योजना का लाभ मिल रहा हैं। कितने इसके दायरे में आए हैं। यह आंकड़ा अभी नहीं हैं। उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।


