बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 सितम्बर। ग्राम रवान में उधारी के पैसे मांगने पर हुए विवाद में युवक पर लोहे की रॉड से हमला और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी टाकेश्वर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 सितम्बर की रात 9 बजे वह दीपक वर्मा से उधारी का पैसा लेने उसके घर गया था। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी ने बाजार चौक रवान में प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से मारपीट की और चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक वर्मा ग्राम रवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने हमले की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी को 14 सितम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


