बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 8 सितंबर। स्थानीय षष्टी मन्दिर गणेश उत्सव समिति के द्वारा विराजित गणेश की महाआरती की गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए। महाआरती के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने उपस्थित हो कर आयोजक गणों को शुभकामनाएं देते हुए महाआरती के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए भगवान गणेश से सभी के खुशहाली की कामना की गई।
आयोजन के दौरान भव्य दीप लेकर ऊँचे स्थान से आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर षष्टी मन्दिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल,पूर्व पार्षद सुभाष राव,पार्षद गौतम सिंह चौहान,गणेश समिति के अध्यक्ष सागर साहू, जामवंत वर्मा,सचिव विद्याभूषण साहू,कोषाध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, सह सचिव शिव यादव,राजा साहू, रवि प्रकाश कन्नौजे, नारायण सिंह ठाकुर, सुनील पांडे, भावेश साहू, जयसूर्या पटेल, योगेंद्र पटेल,देवेंद्र पटेल, कुलेश्वर मानिकपुरी, सोनू वर्मा, सनी कन्नौजे, ढेलू राम साहू ,अनादी ठाकुर, वीरेंद्र यादव, रामशरण वर्मा, राजेश साहू (तलवार), कुशल वर्मा, भागचंद कैवर्त, मोनू यादव, देव जायसवाल, कुंदन साहू,राजा यादव,गुलशन वर्मा,दुष्यंत सौरभ पटेल, सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थे।