बलौदा बाजार

शोभायात्रा निकाल गणेश प्रतिमाएं विसर्जित
08-Sep-2025 6:13 PM
शोभायात्रा निकाल गणेश प्रतिमाएं विसर्जित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 सितंबर। गणेश विसर्जन का पर्व पूरे शहर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह से गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकलीं और भक्तगण ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।

 विसर्जन यात्रा में कुछ स्थानों पर अश्लील गीतों की धुन पर नशे की हालत में युवक नाचते-झूमते दिखाई दिए। समाजसेवियों और शहरवासियों का कहना है कि धार्मिक अवसरों पर इस तरह की गतिविधियाँ परंपरा और संस्कृति की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं।

इस संबंध में नागरिकों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँ।

साथ ही आयोजकों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धार्मिक आयोजनों में मर्यादा और शालीनता बनी रहे, ताकि उत्सव अपनी मूल भावना आस्था और संस्कृति के अनुरूप मनाया जा सके।


अन्य पोस्ट