बलौदा बाजार

शिक्षक सम्मान व परशुराम की मूर्ति का अनावरण
08-Sep-2025 6:12 PM
शिक्षक सम्मान व परशुराम की मूर्ति का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 सितंबर। सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार द्वारा शिक्षक दिवस पर कई आयोजन किए। भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य करुणा शंकर मिश्र सज्जन गुरूजी ने किया एवं ब्राह्मण समाज के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का समाज के द्वारा सम्मान किया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को बताया गया।

 सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा अपने अपने अनुभव को साझा किया।

सेवानिवृत शिक्षक करुणा शंकर मिश्र सज्जन गुरुजी टीडी पांडेय एस. एन. पदेय केके बाजपेई सत्य प्रकाश पांडेय डॉ निशा झा डॉ प्रभा शुक्ला धनेश्वरी शर्मा दीप्ति मिश्रा शशि शुक्ला सुरेश पांडेय प्रभात दुबे जीपी मिश्रा रामाकांत झा रमेश त्रिवेदी के. के. त्रिवेदी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सुशील तिवारी एन. के. शुक्ला राजकुमार तिवारी राजीव लोचन शुक्ला नरेंद्र शुक्ला प्रभाकर मिश्रा शिव शुक्ला गुड्डा दीवान मनोज कुमार दुबे शिव नरेश मिश्रा संतोष तिवारी रिचा द्विवेदी श्रद्धा दुबे युक्ति बाजपेयी सरस्वती तिवारी, नितेश शर्मा किशोर बाजपेयी गार्गी शंकर बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट