बलौदा बाजार

भाटापारा, 3 सितंबर। लंबे समय से की जा रही क्षेत्रवासियों की मांग अब पूरी हो गई है। डॉ. उत्तम कुमार विश्वास के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों के निरंतर प्रयासों से रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 1 सितम्बर से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हथबंद रेलवे स्टेशन पर किया गया।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और जनभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस निर्णय से न केवल स्थानीय यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि आसपास के क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
काफी समय से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लगातार रेल प्रशासन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई।
स्थानीय लोगों ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों, संगठनों एवं नागरिकों के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।