बलौदा बाजार

धनी लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था गैंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 सितंबर। जिले में भयादोहन और हनी ट्रैप के जरिए करोड़ों की वसूली करने वाले संगठन गिरोह की फरार महिला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने ग्राम बकरकूदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी आरोपिया अनुरीता बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज भेज दिया गया। पुलिस विवेचना में सामने आया कि यह गिरोह शहर के धनाढ्य लोगों और शासकीय अधिकारियों को अपने जाल में फसता था। गिरोह के सदस्य युवतियों की मदद पीडि़तों को अतरंग स्थिति में फंसा कर उनके वीडियो बना लेते और फिर उन्हें सेक्स रैकेट व दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में फंसे या बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपए की वसूली करते थे। एक प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 20 फरवरी 2024 के बीच उसे सेक्स स्कैंडल में फसाने की धमकी दी गई और 275000 वसूल लिए गए।
अब तक 12 गिरफ्तार, बड़े नाम पर सस्पेंस
इस मामले में अब तक एक प्रधान आरक्षक सहित 10 आरोपी जेल जा चुके हैं। कुछ आरोपियों को बाद में जमानत मिल चुकी है तत्कालीन सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली जबकि प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला को हाई कोर्ट पुलिस से राहत मिली। 01 अप्रैल 2024 को इस केस में पहली गिरफ्तारी हुई थी पुलिस ने कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया था लेकिन अब तक 12 ही गिरफ्तार हो सकते हो सके हैं।
लगभग 2 करोड़ रुपए के हनी ट्रिपिंग के इस बड़े मामले में 2024 में प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासन को हिलाकर रख दिया था। पुलिस की एक-एक गिरफ्तारी से नए खुलासे से हो रहे थे और कई चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे थे।