बलौदा बाजार

गांजा संग 2 आरोपी गिरफ्तार
05-Sep-2025 8:12 PM
गांजा संग 2 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा, 5 सितंबर। ग्राम खोखली में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। मुखबिर सूचना पर थाना भाटापारा ग्रामीण की पुलिस टीम ने जयस्तंभ चौक के पास खोखली में 2 आरोपियों हरिशंकर वर्मा मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण व  लुकेश साहू गोरदी थाना हथबंद को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों एवं उनके मोटरसाइकिल का निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों के पास रखे झिल्ली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। कुल 2.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे जब्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 32,000 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट