बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 सितंबर। स्थानीय पंडित चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा नेता विजय केशरवानी, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा है, 3 से 6 सितंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय खेल आयोजन में कबड्डी खो-खो , वॉलीबॉल ,फुटबॉल ,बैडमिंटन , भाला फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी खेल के आयोजन में भाग लेने वाले स्कूल के प्रतिभागीय बच्चों को शुभकामनाएं दी। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा-स्कूली बच्चों के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसे आयोजनों में भाग लेते हैं जो बहुत ही अच्छी बात है, सभी को राज्य के साथ देश का नाम रोशन करना है इससे आपके स्कूल आपके नगर व माता-पिता का भी नाम रोशन होगा, व सभी को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी गई ।
25 वीं राज्य स्तरीय खेल आयोजन शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष विजय केसरवानी, कृष्णा अवस्थी ,महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि आलोक अग्रवाल, अधिवक्ता धनंजय साहू ,भाजपा नेता पूर्व मंडी सचिव योगेश अग्रवाल, रवि साहू, खेल अधिकारी बंछोर मेडम, प्राचार्य ऋतु शुक्ला, सहित खेल विभाग के अन्य प्रशिक्षक व जनप्रतिनिधि तथा प्रतिभागी उपस्थित थे।