बलौदा बाजार

साहू समाज का तीज उत्सव
02-Sep-2025 10:00 PM
साहू समाज का तीज उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 सितंबर। नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा तीजा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। साहू छात्रावास में आयोजित इस भव्य उत्सव में मातृशक्तियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दानवीर भामाशाह की पूजा अर्चना एवं भक्त माता कर्मा की आरती से हुई।

इस अवसर पर महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल फुगड़ी, कुर्सी दौड़, गेंड़ी दौड़, जलेबी दौड़ ईटा दौड़, गोला बनाओ आदि के साथ गीत, नृत्य का भरपुर आनंद लिया। महिलाओं के साथ बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया तत्पश्चात महिलाओं ने हाथों में तख्तीयाँ लेकर नशा के विरुद्ध सामाजिक जागरूकता लाने का संदेश दिया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने उपस्थित महिलाओं को तीजा पर्व पर बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाए रखने के लिए मातृशक्तियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा तीज केवल त्योहार नही बल्कि यह हमारी संस्कृति, परम्परा, नारी शक्ति और सम्मान का उत्सव है। इस तीज उत्सव कार्यक्रम में डॉ. वीणा साहू, कल्याणी साहू, नीरादेवी साहू, कमला साहू, संध्या साहू, सरस्वती साहू, पेमिन साहू, कामना साहू,सावित्री, राही साहू आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर साहू समाज के अध्यक्ष राजेश साहू, मनीराम साहू, लूकू साहू, जीत नारायण साव, तिलक साहू, नभ नारायण साहू, रवि साहू, अजय साहू, कामता साहू, निकेश साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन इंद्राणी साहू ने किया।


अन्य पोस्ट