बलौदा बाजार

अनियमितता, 6 कृषि केंद्रों को नोटिस
05-Sep-2025 3:53 PM
अनियमितता, 6 कृषि केंद्रों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,5 सितम्बर। बुधवार को क़ृषि विभाग की टीम ने क़ृषि सेवा केंद्रों में दबीश दी और अनियमितता पाए जाने पर 6 केंद्रों को नोटिस जारी किया गया।

 विकासखण्ड बलौदाबाजार निरीक्षक लोकनाथ दीवान द्वारा कुनाल कृषि केंद्र सेम्हराडीह, ग्राम कसियारा में शिवानी कृषि केंद्र एवं राजाराम कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रय केंद्र में उपलब्ध स्कंध एवं दर सूची संधारित नहीं पाया गया, केश मेमो एवं स्कंध पंजी भी निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं पाया गया। जिस पर विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

इसी तरह सिमगा विकासखण्ड के निरीक्षक जयइंद्र कंवर  द्वारा साहू कृषि सेवा केंद्र दामाखेडा, ग्राम तुलसी में गौरव कृषि केंद्र एवं साहू खाद भण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों में कालातीत कीटनाशकों का उचित संधारण नहीं पाया गया।समस्त कीटनाशकों का स्तोत्र प्रमाण पत्र संधारित नहीं किया गया, केश मेमो निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं पाया गया। जिस पर विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सिमगा में संचालित सोनकर कृषि केंद्र एवं किसान कृषि केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए है। विकासखण्ड कसडोल के निरीक्षक धनेश्वर साय द्वारा ग्राम गिधौरी में संचालित भारत कृषि केंद्र एवं साईं कृषि केंद्र का निरीक्षण कर शासन के नियमानुसार ही कृषि आदान विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट